कटनी महापौर प्रीति सूरी द्वारा शाशकीय भूमि पर अवैध कब्जा एवं निर्वाचन शपथ पत्र मे तथ्य छुपाने के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने हेतु आप जिलाध्यक्ष ने कटनी पुलिस को लिखा पत्र
कटनी/ न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस:एडवोकेट अनिल सिंह सेंगर आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष ने एक पत्र कटनी पुलिस के नाम सौपा है जिसमे बताया गया है कि श्रीमति प्रति सूरी पति संजीव सूरी महापौर नगर निगम कटनी निवासी सूरी गली सिविल लाइन महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड एवं महापौर कार्यलय नगर निगम कटनी की निवासी है तथा निलंजलि जन सेवा समिति फायर ब्रिगेड कार्यलय के बाजु से सिविल लाइन कटनी की सचिव है एवं अपने NGO निलांजलि जन सेवा समिति के नाम पर शासकीय भूमि (लगभग 4000वर्गफुट )पर 17 वर्षो से टीन शेड बनाकर अवैध कब्जा कर काबिज है
महापौर प्रीति सूरी द्वारा 13/09/2022 को नगर निगम आयुक्त कटनी को पत्र प्रेषित कर उक्त अवैध कब्जा की शासकीय भूमि लगभग 4 हजार वर्गफुट को निलांजलि जनसेवा समिति को आवंटित किये जाने का निवेदन किया है निलंाजलि जन सेवा समिति द्वारा शासकीय भूमि परअवैधनिक रूप से बिना किसी अनुमति के अवैध कब्जा किया गया है वर्ष 2022मे कटनी नगर पलिका निगम के महापौर पद के निर्वाचन (चुनाव )मे नाम निर्वाचन निर्दशन पत्र निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दिनांक 17/06/2022को दाखिल किया गया है जिसमे निर्वाचन से समन्धित शपथ दिनांक 17/06/22मे उक्त अवैध कब्जे का विवरण नहीं दिया गया है जानबूझकर इस तथ्य को छिपा कर मतदाताओ की भ्रमित किया गया है और अवैधनिक तरिके से निर्वाची त हुई है
अतः महोदय जी से निवेदन है कि श्री मति प्रति सूरी के विरुद्ध प्राथमिकी /एफ आई आर दर्ज कि जावे
शसकीय भूमि से अवैध कब्जा मुक्त कराने हेतु कार्यवाही कि जावे


Post a Comment