*मानसरोवर अमीरगंज क्षेत्र में पुलिस चौकी की स्थापना या पी.सी.आर. वेन स्थापित करने हेतु शुभसिटी रहवासियो ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सौंपा ज्ञापन पत्र*
रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : मानसरोवर कलोनी, अमीरगंज एवं शुभ सिटी' में लगातार अपराधिक गतिविधियों में वृद्धि हो रही है। विगत दिनों शुभ सिटी कलोनी में 6 चोरियां हुई एवं बम कांड हुआ एवं लगातार असमाजिक तत्वों के कालोनियों में घूमते हुए विडियो सामने आये हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि अमीरगंज मानसरोवर के आसपास चौकी की स्थापना की जाए अन्यथा एक पी सी आर वेन खडी करने हेतु व्यवस्था की जाए। ताकि आपराधिक कृत्य रूक सके।

Post a Comment