बस स्टैंड पुलिस चौकी के प्रभारी योगेश मिश्रा लाइन अटैच
कटनी :सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाली बस स्टैंड पुलिस चौकी के प्रभारी योगेश मिश्रा को लाइन अटैच कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के पीछे हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जुआ फड़ का वीडियो प्रमुख कारण बना।
सूत्रों का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद विभागीय स्तर पर गंभीरता से संज्ञान लिया गया और जांच के उपरांत यह निर्णय लिया गया। मामले को लेकर पुलिस विभाग में चर्चाओं का दौर जारी है।
इस कार्रवाई से यह संदेश दिया गया है कि लापरवाही या संदिग्ध गतिविधियों को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Post a Comment