कलेक्टर आशीष तिवारी ने मंगलवार को
जनसुनवाई में सुनीं 87 आवेदकों की समस्याएं
कटनी – कलेक्टर आशीष तिवारी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में 87 आवेदकों की समस्याएं सुनीं एवं अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्र, एसडीएम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर द्वय विंकी सिंहमारे उइके, प्रदीप कुमार मिश्रा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।
*धोखाधड़ी पर न्याय दिलायें*
जनसुनवाई के दौरान गायत्री नगर कटनी निवासी राकेश श्रीवास ने आवेदन देते हुये बताया कि मानसरोवर कॉलोनी कैंप, कटनी निवासी देवेन्द्र सोनी उर्फ कन्हैया द्वारा मुझे शासन की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत 5 लाख रूपये का लोन दिलाये जाने का आश्वासन देकर मुझसे 50 हजार रूपये ले लिए गये। परंतु, मुझे कोई ऋण स्वीकृत नहीं कराया गया। उक्त राशि की मांग करने पर उनके द्वारा टालमटोल किया जा रहा है। इस मामले में उचित कार्यवाही करते हुये मुझे राशि वापस दिलायें। इस पर कलेक्टर आशीष तिवारी ने माधवनगर थाना प्रभारी एवं महाप्रबंधक उद्योग को शिकायत का निराकरण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
*अनुकंपा नियुक्ति दिलायें*
तहसील विजयराघवगढ़ निवासी अभय दहायत ने बताया कि मेरे पिता स्व. रामकृपाल दहायत शासकीय माध्यमिक शाला धनवारी में प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थ थे। वर्ष 2018 में उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। परंतु मेरी अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित प्रकरण अभी भी लंबित है। आय का अन्य साधन न होने से परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। इसलिए मुझे जल्द अनुकंपा नियुक्ति दिलाई जाय। इस पर कलेक्टर आशीष तिवारी ने स्थापना शाखा को शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए।
*भूमि बंटवारा दुरूस्त करायें*
ग्राम बड़गांव की आवेदिका मर्रीबाई ने आवेदन देते हुये बताया कि गांव में स्थित भूमि का बंटवारा आदेश हो गया है। जो कि अभी तक दुरूस्त नहीं किया गया है। इस पर कलेक्टर आशीष तिवारी ने रीठी तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही कर शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए।
*पीएम किसान राशि दिलायें*
तहसील विजयराघवगढ़ निवासी कन्छेदी लाल चौधरी ने बताया कि मुझे पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इस पर कलेक्टर श्री तिवारी ने तहसीलदार विजयराघवगढ़ को इस शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए।

Post a Comment