*डिजिटल मीटर उपभोक्ता के लिए बना मुसीबत*
शिकायत पत्र के माध्यम से कटनी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच उपभोक्ता ने मीटर रीडिंग के नाम पर विधुत विभाग उपभोक्ताओं के साथ कर रहे धोखाधड़ी के नाम की शिकायत....
रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : शिकायत कर्ता छेदीलाल सिंह, सहायक उपनिरीक्षक पुलिस क्वाटर क्र. 28 थाना माधव नगर कटनी, शिकायत कर्ता छेदी लाल सिंह द्वारा शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि कटनी विधुत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के निवास पर डिजिटल मीटर लगावाकर धोखाधड़ी का काम कर रहा है, निवेदन है कि मैं, थाना माधवनगर परिसर स्थित पुलिस क्वार्टर क्र. 28 में निवासरत हूं। महोदय, मेरे शासकीय क्वार्टर में लगे डिजिटल विद्युत मीटर, जिसका आईवीआरएस क्र. एन-1315003126 है, के संबंध में मुझे दिनांक 02/09/2025 की स्थिति में विद्युत मीटर की अंतिम रीडिंग 1263 यूनिट का विद्युत बिल, एमपीईबी द्वारा जारी किया गया। विद्युत बिल जमा करने हेतु मुझे, दिनांक 15/09/2025 को मैसेज प्राप्त होने पर मेरे द्वारा अपने विद्युत मीटर को चेक किया गया तो मीटर में रीडिंग 1210 यूनिट से कम दिख रही थी तब मैने बिजली बिल में गड़बड़ी होने के संबंध में दिनांक 15/09/2025 को एमपीईची के कम्प्लेंट हेल्पलाईन नंबर 1912 में शिकायत नंबर सी-12948027 दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज कराने उपरांत क्षेत्रीय लाईनमेन रविशंकर पाण्डेय (मो.नं. 9977920470) द्वारा मेरे क्वार्टर पहुंचकर मीटर रीडिंग चेक की गई, दिनांक 15/09/2025 की स्थिति में मेरे क्वार्टर में लगे विद्युत मीटर में अंतिम रीडिंग 1210 यूनिट बताई गई एवं 1210 यूनिट बिजली उपयोग किए जानें का पंचनामा रविशंकर पाण्डेय, लाईनमेन द्वारा दिनांक 15/09/2025 को ही तैयार किया गया जिसमें मेरे हस्ताक्षर लिए गए।
श्रीमान जी, इस प्रकार एमपीईबी द्वारा विद्युत बिल के नाम पर मुझसे अतिरिक्त विद्युत राशि प्राप्त करने के उद्देश्य से, मेरे साथ छल करते हुए बेईमानी से विद्युत बिल 1263 यूनिट का दिनांक 02/09/2025 की स्थिति में जारी कर मेरे साथ धोखाधड़ी की जा रही है। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरे साथ धोखाधड़ी करनें वाले विद्युत विभाग के सभी लोकसेवकों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरंण पंजीबद्ध कराने की कृपा करें।
संलग्नः-
01- दिनांक 02/09/2025 की स्थिति में जारी 1263 यूनिट के बिजली बिल की छायाप्रति ।
02- दिनांक 15/09/2025 को क्षेत्रीय लाईनमैन द्वारा अंतिम रीडिंग 1210 यूनिट होने के संबंध में तैयार पंचनामा की छायाप्रति ।


Post a Comment