बीमारी का घर बना गाटर घाट का विसर्जन कुण्ड

 बीमारी का घर बना गाटर घाट का विसर्जन कुण्ड




कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: गणेश विसर्जन के उपरांत गाटर घाट के पास नगर निगम द्वारा बनाए गए विसर्जन कुण्ड की उपेक्षा अब स्थानीय नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। बरसात के मौसम में यह कुण्ड बीमारियों का अड्डा बन चुका है। स्थिर पानी और गंदगी जमा होने से डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, वायरल बुखार, फंगल संक्रमण और पेट से जुड़ी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि कुण्ड में मच्छरों का अत्यधिक प्रजनन हो रहा है, साथ ही दूषित हवा और वातावरण प्रदूषण से स्वास्थ्य जोखिम बढ़ गया है। दूषित भोजन व पानी का सेवन नागरिकों की सेहत पर सीधा असर डाल रहा है। वहीं, नमी और आर्द्रता से संक्रमण फैलने की आशंका और अधिक बढ़ गई है।


निवासियों का आरोप है कि नगर निगम की लापरवाही आम जनता की जान के साथ खिलवाड़ है। गणेश विसर्जन के बाद कुण्ड की साफ-सफाई और प्रबंधन नहीं किया गया। अब जब दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का समय नजदीक है, नगर निगम की यह चूक उसकी कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।


स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि नगर निगम तत्काल इस कुण्ड की सफाई, कीटनाशक छिड़काव और पानी की निकासी सुनिश्चित करे, ताकि महामारी जैसी स्थिति से बचा जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post