निवार पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार – दो सर्मशियल पंप बरामद

 निवार पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार – दो सर्मशियल पंप बरामद



कटनी। निवार चौकी पुलिस ने क्षेत्र में घटित चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के कब्जे से 02 सर्मशियल पंप कुल कीमत लगभग 40 हजार रुपये की बरामदगी की गई है।


श्रीमान पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर, क्षेत्र में बढ़ती चोरियों पर प्रभावी कार्रवाई हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे और चौकी प्रभारी निवार उपनिरीक्षक नेहा मौर्य के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार किया गया।


घटना का विवरण

प्रार्थी संतोष कुमार यादव (36) एवं राममिलन बर्मन (56), दोनों निवासी ग्राम देवरीसानी ने 25 सितंबर 2025 को निवार चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोनों ने बताया कि 24 सितंबर की रात उनके खेतों से सर्मशियल पंप चोरी हो गए। रिपोर्ट में संदेह व्यक्त किया गया कि चोरी गाँव के ही रामसुजान बर्मन (40) निवासी ग्राम देवरीसानी द्वारा की गई है।


रिपोर्ट पर थाना माधवनगर में अपराध क्रमांक 823/25 एवं 824/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान आरोपी रामसुजान उर्फ लल्लू बर्मन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए दोनों पंप जब्त कर लिए गए। आरोपी को न्यायालय कटनी में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।


पुलिस कार्यवाही में योगदान

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नेहा मौर्य, सउनि रमाकांत दुबे, सउनि कमलेश्वर शुक्ला, प्र.आर. मनीष कुमार, प्र.आर. देवेश कुमार, प्र.आर. गौरव सेन तथा आर. अरविंद कुशवाहा की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post