त्यौहार के दौरान दहश्तगर्दी करने का प्रयास करने वाले अपराधियो को रंगनाथनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया।

 त्यौहार के दौरान दहश्तगर्दी करने का प्रयास करने वाले अपराधियो को रंगनाथनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया।






   कटनी:     श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी  अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  डाँ. संतोष डेहरिया एंव नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति नेहा पच्चीसिया के द्वारा त्यौहारो को देखते हुये एंव क्षेत्र में शाति बनाये रखे हेतु लगातार सख्त निर्देश दिये जा रहे है जिसके तारत्मय में रंगनाथनगर पुलिस द्वारा पैदल पेट्रोलिंग, इलाका भ्रमण किया जा रहा है और संदिग्ध हालत में मिलने वाले लोगो से पूछताछ कर उन्हे चेक किया जा रहा है । 

           इसी तारतम्य में दिनांक 24/09/2025 को दौरान इलाका भ्रमण, पेट्रोलिंग के एक व्यक्ति मंगलनगर चौराहे के पास पहुचा तो साऊथ स्टेशन रोड़ की तरफ संदिग्ध हालत में दिखा जो पुलिस को देख भागने का प्रयास किया जिसे पकड़कर उसको चेक किया जो उसके पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस मिला जो आकाश उर्फ तुसार आरख पिता गनेश आरख उम्र 19 साल निवासी जनता साईकिल स्टोर्स के पास थाना रंगनाथनगर कटनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । 

            पुन: रात्रि गश्त दौरान एक व्यक्ति साऊथ स्टेशन के पास आमरोड स्ट्रीट लाईट के पास संदिग्ध हालत में दिखा जिसे चेक किया गया जिसके पास से एक लोहे का धारदार चाकू मिला जो अतुल उर्फ कुलदीप भारती पिता राजेश भारती उम्र 18 साल निवासी झर्राटिकुरिया फारेस्टर वार्ड काली मंदिर के सामने थाना रंगनाथनगर कटनी को गिरफ्तार किया जाकर जेल की सलाखो के पीछे डाला गया । रंगनाथनगर पुलिस की यह कार्यवाही भविष्य में भी अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उक्त घटना मामले में- थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव एंव टीम की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post