तेज रफ़्तार ट्रक की टक्कर से सड़क हादसे का शिकार बना ढाबा संचालक -हुई मौत

 तेज रफ़्तार ट्रक की टक्कर से सड़क हादसे का शिकार बना ढाबा संचालक  -हुई मौत



रिपोर्टर : हेमंत सिंह

स्थान : कटनी


कटनी — सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। कैलवारा क्षेत्र के अम्बेडकर बाईपास चौराहा पर स्थित पेट्रोल पम्प के सामने मंगलवार देर शाम तेज रफ़्तार ट्रक की टक्कर से महाराणा ढाबा के संचालक की मौके पर ही मौत हो गई।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक ढाबा संचालक सड़क पार कर रहे थे, तभी अचानक तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि व्यक्ति दूर जा गिरा और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।


हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए और ट्रक चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह वाहन छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और ट्रक को जब्त कर लिया है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि इस चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था लचर है और स्पीड ब्रेकर या ट्रैफिक सिग्नल जैसी कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे ऐसे हादसे अक्सर होते रहते हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस चौराहे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post