रात्रि के अंधेरे में हो रहा अवैध मुरुम खनन, कुठला थाना पुलिस की निष्क्रियता से खनन माफिया बेखौफ

 रात्रि के अंधेरे में हो रहा अवैध मुरुम खनन, कुठला थाना पुलिस की निष्क्रियता से खनन माफिया बेखौफ


कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: 


कुठला थाना क्षेत्र में अवैध मुरुम खनन का धंधा रात्रि के अंधेरे में चरम पर है। जानकारी के अनुसार खाडोला रोड स्थित नदी के किनारे रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक भारी मात्रा में मुरुम की खुदाई और परिवहन बिना किसी वैध अनुमति के किया जा रहा है। क्षेत्रीय जनता और सूत्रों का कहना है कि यह कार्य लंबे समय से जारी है, लेकिन स्थानीय पुलिस और खनिज विभाग की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।


अवैध खनन की इन गतिविधियों से न केवल सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि पर्यावरण और आसपास के प्राकृतिक संसाधनों पर भी गंभीर खतरा मंडरा रहा है। इसके बावजूद न तो थाना कुठला की पुलिस और न ही खनिज विभाग ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई की है।


गौरतलब है कि इससे पहले भी अवैध खनन मामलों को लेकर कुठला थाना प्रभारी को हटाकर रिठी थाना से टी.आई. राजेंद्र मिश्रा को यहां की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन हालिया घटनाओं से स्पष्ट है कि माफिया अभी भी सक्रिय हैं और प्रशासन की पकड़ से बाहर हैं।


स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि यही स्थिति बनी रही, तो आने वाले समय में यह अवैध कारोबार और भी अधिक विस्तार पा सकता है। जनहित में आवश्यक है कि जिला प्रशासन, खनिज विभाग और पुलिस विभाग अविलंब मिलकर कठोर कार्रवाई करें ताकि इस अवैध खनन पर लगाम लगाई जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post