खदान में नहाने गया युवक डूबा, SDRF ने बरामद किया शव रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र का मामला, मृतक था मानसिक रूप से कमजोर

 खदान में नहाने गया युवक डूबा, SDRF ने बरामद किया शव


रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र का मामला, मृतक था मानसिक रूप से कमजोर



कटनी। शहर के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदी की दफाई इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां खदान में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान नसीम उर्फ बट्टा के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक युवक प्रतिदिन आस्था प्लाजा के पीछे स्थित खदान में नहाने जाया करता था। मंगलवार को भी वह नहाने के लिए घर से निकला, लेकिन देर शाम तक जब वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई।


परिजनों द्वारा युवक की तलाश की गई, और इसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत एसडीआरएफ (SDRF) टीम को मौके पर बुलाया। सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद मंगलवार की सुबह युवक का शव खदान के पानी में मिला।


परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर था। संभावना जताई जा रही है कि इसी वजह से नहाते समय वह अपना संतुलन नहीं बना पाया और गहराई में चला गया।


फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दुखद घटना से इलाके में शोक का माहौल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post