परख' ऐप के जरिए अनुसूचित जाति और जनजाति के हॉस्टलों का होगा निरीक्षण
कटनी – जिले में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए संचालित छात्रावासों और आश्रमों की नियमित निगरानी अब 'परख' मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से की जाएगी। कलेक्टर आशीष तिवारी ने पहले जारी किए गए आदेश में आंशिक संशोधन करते हुये जिले के विभिन्न छात्रावासों के निरीक्षण के लिए अधिकारियों का कार्य दायित्व तय किया है।
इस संशोधित आदेश में विकासखंड कटनी, रीठी, बड़वारा, विजयराघवगढ़, ढीमरखेड़ा और बहोरीबंद के छात्रावासों एवं आश्रमों के लिए अलग-अलग अधिकारियों को निरीक्षण का जिम्मा सौंपा गया है। इन अधिकारियों में तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जनपद पंचायत), प्राचार्य और शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हैं। ये अधिकारी छात्रावासों का निरीक्षण कर प्रतिमाह निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
'परख' ऐप
कलेक्टर आशीष तिवारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ‘परख’ ऐप एंड्रॉइड मोबाइल पर उपलब्ध है और इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। निरीक्षण के लिए नियुक्त अधिकारी पहले ऐप पर अपना पंजीकरण करेंगे, जिसे जिला अधिकारी द्वारा अनुमोदित किया जाएगा। अनुमोदन के बाद, अधिकारी अपने लॉगिन पासवर्ड का उपयोग करके छात्रावासों का नियमित निरीक्षण कर सकेंगे और अपनी रिपोर्ट सीधे ऐप पर अपलोड कर सकेंगे।

Post a Comment