बरही पुलिस ने तीन जुआ फड़ो पर दबिश देकर 10 जुआडियों को दबोचकर ताश के 52 पत्तो के साथ 6640/- रुपए किये जप्त

 

बरही पुलिस ने  तीन जुआ फड़ो पर दबिश देकर 10 जुआडियों को दबोचकर  ताश के 52 पत्तो के साथ 6640/- रुपए किये जप्त



कटनी : बरही पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे तीन जुआ फंडों पर दबिश देकर 10 जुआरियों को पकड़कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयराघवगढ़  वीरेंद्र धार्वे के नेतृत्व में की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव और उनकी टीम ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 19/10/2025 को बरही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगैहा पिपरियाकला रोड एवं ग्राम घघरोटा के पास अवैध रूप से जुआ खेल रहे तीन जुआ फंडों की मुखबिरकी सूचना पर  से  बरही पुलिस ने दो टीम बनाकर स्वयं छापेमारी कर 10 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया।


उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव,  उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह सेंगर, सउनि रामसखा वर्मा,सउनि दिनेश गौतम ,आरक्षक विवेक श्रीवास्तव   , आर जगत सिंह , वाहन चालक संजय पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post