दिवाली से पहले पटाखा बाजार में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मैहर/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रविवार (दिवाली से एक दिन पूर्व): अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत लंका मैदान स्थित अस्थायी पटाखा बाजार में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई। चंद ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते चार दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। हादसे के दौरान पटाखों के लगातार धमाकों से अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिससे दुकानदार और ग्राहक जान बचाकर भागने लगे।
पलक झपकते ही राख हुई दुकानें
दीपावली पर्व के अवसर पर प्रशासन की अनुमति से लंका मैदान में अस्थायी रूप से पटाखा बाजार स्थापित किया गया था, जिसमें करीब चार दुकानें लगी थीं। रविवार दोपहर बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ रही थी, तभी एक दुकान से अचानक धुआं उठता देखा गया। देखते ही देखते आग ने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के तुरंत बाद पटाखों में हुए जोरदार धमाकों ने स्थिति को और भयावह बना दिया।
लाखों का नुकसान, कोई जनहानि नहीं
दुकानदारों के अनुसार, प्रत्येक दुकान में हजारों रुपये मूल्य के पटाखे भरे हुए थे। अचानक लगी आग में सारा सामान जलकर राख हो गया। अनुमान है कि इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रशासन और फायर ब्रिगेड की भूमिका
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। प्रशासन द्वारा घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं और यह भी देखा जा रहा है कि आग लगने के पीछे लापरवाही या कोई तकनीकी कारण जिम्मेदार था या नहीं।

Post a Comment