बारात परमिट पर चल रही बस के विरुद्ध लगाया 10 हजार का समन शुल्क
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के द्वारा आकस्मिक जांच
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पॉल के द्वारा मंगलवार को कटनी शहर के अन्तर्गत ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट में संचालित बसों की आकस्मिक जांच की गई।
आर टी ओ पाल ने बताया कि जांच के दौरान एक बस एम पी 41 जेड एफ 9068 बारात परमिट में सवारियों का संचालन करते पाई गई। जिस पर संबंधित के विरुद्ध दस हजार रुपए का समन शुल्क लगाया गया।

Post a Comment