कलेक्टर के निर्देश पर अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय व परिवहन पर सख़्त कार्रवाई
करीब 150 देशी पाव मदिरा, हाथ भट्टी शराब व महुआ लाहन जब्त
कटनी। जिले में अवैध मदिरा निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने जिलेभर में दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब और महुआ लाहन जब्त किया है।
जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम ने बताया कि –
वृत कटनी क्रमांक-2, ग्राम देवारा खुर्द में 20 पाव देशी मदिरा मसाला और 10 पाव देशी मदिरा प्लेन (कुल 30 पाव) जब्त किए गए।
वृत कटनी क्रमांक-3, ग्राम हिरवारा व गाताखेड़ा में 60 पाव देशी मदिरा (मसाला व प्लेन) जब्त हुए।
वृत कटनी क्रमांक-1, ग्राम झार्रा टिकुरिया में रात्रि गश्त के दौरान 15 पाव देशी मसाला मदिरा जब्त हुई।
वृत बड़वारा के ग्राम नादावन, पड़रिया, केवलारी, रोहनिया, खितौली एवं पठरा में 45 पाव देशी मदिरा प्लेन, 13 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं 315 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया।
कुल जब्ती : 150 पाव देशी मदिरा
साथ ही 13 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब और 315 किलो महुआ लाहन।
इन कार्रवाइयों में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
इस अभियान में सहायक जिला आबकारी अधिकारी मंशाराम उइके, सूर्यभान कोरी, आबकारी उपनिरीक्षक अतुल कुटार, केशव उइके, के.के. पटेल, आँचल प्रजापति सहित विभागीय अमला सक्रिय रहा।

Post a Comment