*2 गुटखा व्यापारियों पर CGST की छापामार कार्रवाई, दस्तावेजों की जांच जारी*

 *2 गुटखा व्यापारियों पर CGST की छापामार कार्रवाई, दस्तावेजों की जांच जारी*



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार भारत सरकार के केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) विभाग की टीम ने शुक्रवार को कटनी शहर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गुटखा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान टीम ने प्रतिष्ठानों के शटर बंद कर अंदर जांच शुरू कर दी।


सूत्रों के अनुसार, विश्वकर्मा पार्क स्थित विमल गुटखा के व्यापारी हरीश और हरिओम ट्रेडर्स के संचालक सुरेश आहूजा, जो रजनीगंधा, तानसेन सहित अन्य ब्रांडेड गुटखा उत्पादों के थोक विक्रेता हैं, उनके ठिकानों पर यह छापेमारी की गई।


टीम द्वारा कारोबार से जुड़े दस्तावेजों, लेन-देन और कर संबंधी रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की जा रही है। इस दौरान CGST अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा ताकि जांच कार्यवाही शांतिपूर्वक पूरी की जा सके।


हालांकि, अभी तक विभाग की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। कार्रवाई फिलहाल जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post