*कटनी पुलिस का व्यापक अभियान — 211 वारंटियों और अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ सड़क सुरक्षा को लेकर की गई सघन कार्रवाई, शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 19 चालकों पर धारा 185 एम.वी. एक्ट के तहत कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में कम्बिंग गश्त के दौरान संगठित और सख्त कार्रवाई की गई। जिले के समस्त अनुभागीय पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में 200 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें गठित कर नाइट कॉम्बिंग गश्त का संचालन किया गया।
*नाइट कॉम्बिंग गश्त के दौरान की गई कार्यवाही का विवरण*
✅ 29 स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी, जो वर्षों से फरार थे।
✅ 111 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
✅ कम्बिंग गस्त के दौरान न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणों में जारी 25 जमानती वारंटो एवं 45 संमस को किया गया तामिल।
✅ 51 निगरानी बदमाशों एवं 60 गुण्डा बदमाशों की जांच की गई।
✅ 26 आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अवैध शराब जब्त की गई।
✅ कटनी पुलिस द्वारा 19 व्यक्तियो पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत सख्त कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त किये गये ।
✅ जुआ अधिनियम - जुआ खेलते पाये जाने पर जुआड़ियो के विरूद्ध 05 प्रकरण कायम किये गये।
✅ आर्म्स एक्ट- 01 आरोपी के पास अवैध हथियार पाए जाने पर उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज किया गया ।
*काम्बिंग गस्त के दौरान की गई अन्य कार्यवाही -*
• धारा 170 बीएनएसएस की कार्यवाही - परिशांति भंग करना पाये जाने पर अलग-अलग स्थानों पर 13 आरोपियों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।
• धारा 126,135 बीएनएसएस की कार्यवाही - परिशांति कायम रखने हेतु 82 प्रकरणों में 98 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 126,135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।
• धारा 129 बीएनएसएस की कार्यवाही - परिशांति कायम रखने हेतु 03 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 129 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।
*विशेष कार्रवाई और सुरक्षा उपाय*
▶ प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और हाईवे पर संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच।
▶ बिना कारण देर रात घूम रहे संदिग्ध युवकों को सख्त चेतावनी।
▶ यात्रियों और परिवारों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने में सहायता।
▶ बैंकों और एटीएम पर सुरक्षा बलों द्वारा औचक निरीक्षण।
*कटनी पुलिस का यह अभियान अपराधियों में भय पैदा करने के साथ ही आमजन को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने में महत्वपूर्ण साबित होगा। भविष्य में भी कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए इस प्रकार की कॉम्बिंग गश्त जारी रहेगी।*

Post a Comment