कटनी आर.टी.ओ. की ताबड़तोड़ कार्यवाही — 7 वाहन जप्त, 3 बसों पर भी होगी कार्रवाई

 

कटनी आर.टी.ओ. की ताबड़तोड़ कार्यवाही — 7 वाहन जप्त, 3 बसों पर भी होगी कार्रवाई



कटनी आर.टी.ओ. की ताबड़तोड़ कार्यवाही — 7 वाहन जप्त, 3 बसों पर भी होगी कार्रवाई

कटनी : मंगलवार को कटनी आर.टी.ओ. संतोष पाल के नेतृत्व में की गई विशेष कार्रवाई के दौरान कुठला थाना क्षेत्र में कई वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान आर.टी.ओ. टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 7 वाहनों को जब्त कर कुठला थाने में खड़ा कराया।

आर.टी.ओ. संतोष पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई न्यायालय के आदेशानुसार की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कुछ स्कूल बसों में अनियमितताएं पाई गईं। बसों में बच्चों को सुरक्षित उनके घर भेजने के उपरांत उन तीनों बसों पर भी विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी।

आर.टी.ओ. की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से परिवहन विभाग के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ी है और वाहन मालिकों में हड़कंप का माहौल देखा गया।

💥 क्या कहा आर.टी.ओ. संतोष पाल ने, देखिए वीडियो! 💥


💥

Post a Comment

Previous Post Next Post