अवैध शराब परिवहन करते युवक को झिंझरी पुलिस ने पकड़ा, 334 पाव देशी शराब सहित स्कूटी जब्त
कटनी – पुलिस चौकी झिंझरी द्वारा अवैध शराब के खिलाफ की गई कार्रवाई में एक युवक को बड़ी मात्रा में देशी शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
घटना का विवरण
दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को क्षेत्र भ्रमण एवं अपराध पतासाजी के दौरान झिंझरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मेरून रंग की स्कूटी पर सवार व्यक्ति अवैध रूप से शराब लेकर कुआं गांव से गुलबारा बायपास मार्ग से कटनी की ओर जा रहा है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर गुलबारा बायपास रोड स्थित यात्री प्रतिक्षालय के पास स्कूटी क्रमांक MP21 ZF 1547 को रोका गया।
जांच के दौरान चालक ने अपना नाम मोनू उर्फ मनीष निषाद पिता चन्द्रभान निषाद, उम्र 19 वर्ष, निवासी पुरैनी, थाना कुठला बताया। पूछताछ में उसने बताया कि वह कुआं गांव स्थित शराब दुकान के मैनेजर आलोक सिंह से शराब लेकर आया है।
स्कूटी की तलाशी लेने पर उसकी डिक्की से 100 पाव लाल मसाला देशी मंदिरा शराब तथा स्कूटी के आगे रखी सफेद-ओरेंज रंग की बोरी से 234 पाव प्लेन देशी मंदिरा शराब कुल 334 पाव (लगभग 60.01 लीटर) शराब बरामद की गई।
समक्ष गवाहों के स्कूटी और शराब को जप्त करते हुए आरोपी मोनू उर्फ मनीष निषाद को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय कटनी में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल कटनी भेज दिया गया।

Post a Comment