सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते युवक को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा एक खुला प्लेन शराब का पाव, प्लास्टिक ग्लास और पानी का पाउच जब्त धारा 36(बी) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज

 सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते युवक को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा


एक खुला प्लेन शराब का पाव, प्लास्टिक ग्लास और पानी का पाउच जब्त

धारा 36(बी) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज



कटनी / न्यूज़ एम.पी. एक्सप्रेस —

थाना कोतवाली पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से शराब की बोतल, प्लास्टिक ग्लास और पानी का पाउच जब्त कर आरोपी पर कार्रवाई की है।


जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली पुलिस दिनांक 25 अक्टूबर की रात गश्त ड्यूटी पर निकली थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तिलक राष्ट्रीय स्कूल के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति शराब का सेवन कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम ऋषभ साहू पिता राकेश कुमार साहू (उम्र 30 वर्ष), निवासी जालपा वार्ड, थाना कोतवाली, कटनी बताया।


पुलिस ने आरोपी के पास से एक खुला प्लेन शराब का 180 एमएल पाव (जिसमें लगभग 40 एमएल शराब शेष थी), एक प्लास्टिक ग्लास तथा पानी का पाउच जब्त किया। यह कार्रवाई गवाह दीपक नामदेव एवं विशाल रजक की उपस्थिति में 26 अक्टूबर 2025 को रात्रि 00:30 बजे की गई।


ब्रीथ एनालाइजर जांच में पुष्टि हुई कि आरोपी ने शराब का सेवन किया था। आरोपी का कृत्य धारा 36(बी) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया गया। चूँकि यह अपराध जमानतीय है और इसमें सात वर्ष से कम सजा का प्रावधान है, अतः पुलिस ने आरोपी को धारा 35(3) बीएनएसएस के तहत नोटिस देकर न्यायालय में उपस्थित होने हेतु पाबंद किया।


जब्त की गई वस्तुएँ थाना कोतवाली के मालखाने में जमा कर ली गई हैं।


> “अपनों पर रहम, ग़ैरों पर सिमटी सख़्ती — न्याय का चेहरा हुआ शर्मसार!”

शहर के प्रमुख सुभाष चौक शराब दुकान पर खुलेआम शराब सेवन पर उठे सवाल, कोतवाली पुलिस से सख़्त कार्रवाई की अपेक्षा।

Post a Comment

Previous Post Next Post