31 अक्टूबर को खत्म होगा रेत कंपनी का पुराना टेंडर, नई प्रक्रिया शुरू वायरल वीडियो उमरिया जिले का


 31 अक्टूबर को खत्म होगा रेत कंपनी का पुराना टेंडर, नई प्रक्रिया शुरू




वायरल वीडियो उमरिया जिले का



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी-

जिले में रेत खनन और परिवहन को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच खनिज विभाग ने स्थिति स्पष्ट की है। सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से रेत कंपनी द्वारा टेंडर सरेंडर करने के बाद भी रेत का परिवहन जारी रखने की खबरें वायरल हो रही थीं।


खनिज विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रेत कंपनी का पुराना टेंडर 31 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है। तब तक कंपनी के पास अपने स्टॉक यार्ड में संग्रहित रेत तथा संबंधित स्वीकृत नदी घाटों से रेत निकालकर बिक्री और परिवहन करने का अधिकार है।


अधिकारी ने यह भी बताया कि नए रेत टेंडर की प्रक्रिया जारी है, जिसके पूर्ण होते ही नई कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। अधिकारी ने शोसल मिडिया मे  जे सी बी द्वारा खदानो से रेत निकलने   के वायरल वीडियो को बताया उमरिया जिले   का है

Post a Comment

Previous Post Next Post