थाना एनकेजे पुलिस की बहादुरी और चतुराई आई सामने — अज्ञात व्यक्ति झाड़ियों में छोड़ गया ₹45,000 की 450 पाव देशी अवैध शराब?
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि कोई अज्ञात शराब तस्कर ₹45,000 मूल्य की देशी अवैध शराब पुलिस के लिए ही झाड़ियों में छोड़ गया। एनकेजे पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर पूरी शराब तो जप्त कर ली, परंतु आरोपी का कहीं कोई पता नहीं चल सका। नतीजतन, पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को एनकेजे थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रोशननगर स्थित सान्यासी बाबा चबूतरा के पास झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से प्लास्टिक की बोरियों में शराब रखी गई है, जिसे बिक्री हेतु रखा गया है।
मुखबिर की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रुपेन्द्र राजपूत अपनी टीम के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे। झाड़ियों की तलाशी लेने पर तीन प्लास्टिक की बोरियां मिलीं। स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में जब बोरियों को खोला गया, तो उनमें बड़ी मात्रा में देशी प्लेन शराब भरी हुई पाई गई।
पुलिस ने मौके पर मौजूद आस-पास के लोगों से पूछताछ की, किंतु शराब रखने वाले व्यक्ति के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने तीनों बोरियों से कुल 450 पाव देशी प्लेन शराब, जिसकी अनुमानित कीमत ₹45,000, विधिवत जप्त कर ली।
एनकेजे पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
जप्ती कार्यवाही
जप्त की गई वस्तु: 450 पाव देशी प्लेन शराब
अनुमानित कीमत: ₹45,000
कार्यवाही में शामिल पुलिस बल
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रुपेन्द्र राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक केवल उइके, कांस्टेबल राजेश परिहार (क्र. 203), प्रहलाद सैयाम (क्र.190), राजेश चौधरी (क्र.107), गणेशदत्त मिश्रा (क्र.63) व कांस्टेबल आरिफ की अहम भूमिका रही।

Post a Comment