माधवनगर पुलिस की कार्रवाई — 6 जुआरी गिरफ्तार, ₹8120 नकद और ताश की गड्डी जब्त
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :थाना माधवनगर पुलिस ने जुआ खेलते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान मौके से ₹8120 नगद और ताश की 52 पत्तों की गड्डी जब्त की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना माधवनगर में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (सउनि) अपने स्टाफ के साथ हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में भ्रमण पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि सक्सेना गली, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कुछ लोग स्ट्रीट लाइट के नीचे हार-जीत का दांव लगाकर ताश से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस को देखकर कुछ जुआरी भागने में सफल हो गए, जबकि छह लोगों को मौके से पकड़ लिया गया।
पकड़े गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं —
1. बसंत दाहिया पिता संजय नारायण (40 वर्ष), निवासी भट्टा मोहल्ला, वंशस्वरूप वार्ड, थाना माधवनगर
2. सीताराम गुप्ता पिता रामाधार गुप्ता (38 वर्ष), निवासी आधारकाप, डॉ. बडगैया के घर के सामने, थाना कोतवाली
3. जुनैन खान पिता जाकिर खान (27 वर्ष), निवासी बरगवां, कटाये घाट मोड़ के सामने, थाना रंगनाथनगर
4. अरविंद कुशवाहा पिता मुन्नालाल कुशवाहा (40 वर्ष), निवासी नई बस्ती, सिंधी स्कूल के पास, थाना कोतवाली
5. मुकेश खटीक पिता राजू खटीक (35 वर्ष), निवासी रबर फैक्ट्री रोड, सिंघई जी का बगीचा, थाना कोतवाली
6. मनोज उर्फ मुज्जी पिता दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा (32 वर्ष), निवासी हाउसिंग बोर्ड, थाना माधवनगर
पुलिस ने आरोपियों से ₹8120 नगद और ताश के पत्ते जब्त किए। सभी आरोपियों पर धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार धारा 35(3) बीएनएसएस का नोटिस देकर उन्हें नियत तिथि पर न्यायालय में उपस्थित होने के लिए पाबंद किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। ऐसे प्रकरणों में आगे भी सतत कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment