झंडा बाजार और गोलबाजार का अतिक्रमण छोड़, गरीब सब्जी वाले पर कार्रवाई — निगम टीम पर पक्षपात के आरोप

 झंडा बाजार और गोलबाजार का अतिक्रमण छोड़, गरीब सब्जी वाले पर कार्रवाई — निगम टीम पर पक्षपात के आरोप



कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नगर निगम की अतिक्रमण टीम एसबीआई के पास एक गरीब सब्जी ठेले वाले की सब्जियां जप्त करती दिखाई दे रही है। वीडियो सामने आने के बाद नगर निगम की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं।


स्थानीय नागरिकों का कहना है कि गोलबाजार और झंडा बाजार जैसे क्षेत्रों में बड़े व्यापारी और दुकानदारों ने सड़कों तक कब्जा जमा रखा है, जिन पर निगम की कार्रवाई कभी नहीं होती। वहीं, गरीब और रोज़मर्रा की रोज़ी कमाने वाले ठेले वालों पर कार्रवाई कर उनकी सब्जियां और सामग्री जब्त कर ली जाती हैं।


लोगों का कहना है कि यह कार्रवाई अतिक्रमण हटाने के नाम पर भेदभावपूर्ण है। सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी सवाल उठाए हैं कि आखिर निगम की अतिक्रमण टीम बड़े कब्जाधारियों पर क्यों नरम रवैया अपनाती है, जबकि छोटे गरीब विक्रेताओं पर सख्ती दिखाती है।


स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निष्पक्ष रूप से की जाए, ताकि शहर की सड़कों पर वास्तव में फैले अव्यवस्था और अतिक्रमण पर रोक लग सके, न कि केवल गरीबों पर ही सख्ती की जाए।


नगर निमग कर्मीयों का अलग ही भोकाल कुछ वर्दी मे तो कुछ रंगीन कपडे मे कार्यवाही करते दिखा ई दे  रहे कर्म चारी.

Post a Comment

Previous Post Next Post