अग्निवीर भर्ती के लिये इच्‍छुक युवा करें पंजीयन

 अग्निवीर भर्ती के लिये इच्‍छुक युवा करें पंजीयन



कटनी  – प्रदेश में अग्निवीर योजना के माध्‍यम से भारतीय सेना के लिये अग्निवीर की भर्ती वर्ष 2026-27 के लिए इच्‍छुक युवा पंजीकरण करा सकते हैं। अग्निवीर योजना के तहत पंजीकृत अभ्यर्थियों में से ही अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिये अप्रैल 2026 में कॉमन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसलिए दिसंबर 2025 तक की अवधि तक युवा पंजीयन करा सकते हैं। अग्निवीर योजना के माध्‍यम से भारतीय सेना के लिये स्‍वयंसेवी उम्‍मीदवारों का चयन वर्ष 2021 में हुआ। ऑनलाईन मोड में आयोजित होने वाली सामान्‍य प्रवेश परीक्षा को पहले फिल्‍टर किया गया है। जबकि पुरानी प्रणाली के अनुसार पहले शारीरिक परीक्षा आयोजित की जाती थी। ऐसा यह सुनिश्चित करने के उद्देश्‍य से किया गया है कि चयनित अग्निवीरों के पास भारतीय सेना में शामिल की जा रही नयी हथियार प्रणाली की तकनीक को आत्‍मसात करने के लिए पर्याप्‍त ज्ञान का स्‍तर हो।


*यहां करा सकेंगे पंजीयन*


इच्‍छुक उम्‍मीदवार भर्ती हेतु सेना भर्ती कार्यालय, जबलपुर Email Id: dirrtgrohq@gmail.com Tele No: 7247028996, सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल Email Id: aro.bpl@gmail.com Tele No: 0755-2539948 & 9039018588, सेना भर्ती कार्यालय, महु Email Id: aromhow@gmail.com Tele No: 6238 & 07324-292567 एवं सेना भर्ती कार्यालय, ग्वलियर Email Id: poly.2024@gov.in Tele No: 0751-2466414 पर पंजीयन करा सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post