गांधी द्वार व गर्ग चौराहा से मोटरसाइकिल चोरी, पीड़ितों ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट एक सप्ताह मे दो मोटर साईकिल हुई चोरी

 गांधी द्वार व गर्ग चौराहा से मोटरसाइकिल चोरी, पीड़ितों ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट


एक सप्ताह मे दो मोटर साईकिल हुई चोरी



कटनी /आशीष चौधरी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएँ सामने आ रही हैं। बीते दिनों दो अलग-अलग स्थानों से अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिलों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पहली घटना 21 सितंबर 2025 की है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई राहुल निषाद की अपाचे बाइक (क्र. MP21MH9643) से दोपहर लगभग 12 बजे गर्ग चौराहा स्थित कलारी के पास पहुँचा था। उसने अपनी मोटरसाइकिल वहीं खड़ी कर दी और काम पर चला गया। करीब एक घंटे बाद जब वह लौटा तो देखा कि उसकी बाइक मौके से गायब थी। आसपास तलाश करने के बाद भी जब कोई पता नहीं चला, तो फरियादी ने घटना की जानकारी परिचितों को दी और कई दिनों तक स्वयं तलाश करता रहा। मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 30 हजार रुपये आंकी गई है। अंततः वाहन का कोई सुराग न मिलने पर उसने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।


दूसरी घटना 27 सितंबर 2025 की है। फरियादी शिवम पटेल पिता महेंद्र पटेल (उम्र 25 वर्ष), निवासी कारी तलई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शाम करीब 7 बजे अपने दोस्त मनोज चौधरी के साथ गांधी द्वार पहुँचा था। उसने अपनी लाल-काली रंग की हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (क्र. MP21MM2673) वहाँ खड़ी कर ऑनलाइन की दुकान पर गया। जब वह रात 9 बजे लौटा तो बाइक गायब थी। आसपास खोजबीन करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 15 हजार रुपये बताई गई है। दो दिन तक स्वयं तलाश करने के बाद फरियादी ने 29 सितंबर को थाने पहुँचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।


लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोग दहशत और चिंता में हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




Post a Comment

Previous Post Next Post