नवरात्रि के नवें दिन मित्र मिलन दुर्गा उत्सव समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन

 नवरात्रि के नवें दिन मित्र मिलन दुर्गा उत्सव समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन



कटनी। नवरात्रि के पावन पर्व पर शहरभर में धार्मिक आयोजन उत्साह और श्रद्धा के साथ हो रहे हैं। इसी कड़ी में श्री 1008 मित्र मिलन दुर्गा उत्सव समिति द्वारा नवें दिन भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और भक्तों ने माता रानी के चरणों में मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया।


भंडारे की शुरुआत विधि-विधान से पूजन एवं दुर्गा माता की आरती के पश्चात की गई। समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मिलकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया। भक्तिमय वातावरण में देर रात तक प्रसाद वितरण का सिलसिला चलता रहा। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भक्ति में लीन होकर मां दुर्गा के जयकारे लगाए।


इस अवसर पर समिति द्वारा सामाजिक समरसता और सेवा की भावना को भी प्रमुखता दी गई। आयोजन में महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग सभी वर्गों की सहभागिता देखने को मिली। भक्तों ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में भाईचारा, प्रेम और धार्मिक आस्था को और अधिक प्रगाढ़ करते हैं।


समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि नवरात्रि के प्रत्येक दिन अलग-अलग धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, लेकिन नवें दिन का यह विशाल भंडारा विशेष आकर्षण का केंद्र होता है। कार्यक्रम के सफल संचालन में समिति के सभी सदस्य सक्रिय रूप से जुड़े रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post