बरही में दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर चोरी, लाखों के गहने पार
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: बरही थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 विजयराघवगढ़ रोड पर एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और नगदी पार कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 11 निवासी एक व्यक्ति, जिनकी विजयराघवगढ़ मेन रोड पर शिवांश जनरल स्टोर नाम से किराना दुकान है, 8 अक्टूबर को सुबह अपनी पत्नी सुनीत त्रिपाठी और दोनों बेटों आलोक व आकाश के साथ कटनी बाजार सामान लेने निकले थे। इसके बाद दोपहर में वह भोजन करने घर लौटे और आराम करने के बाद करीब 3.30 बजे पुनः दुकान चले गए। शाम 8 बजे जब वे घर लौटे तो गेट का ताला टूटा मिला।
घर में प्रवेश करने पर उन्होंने देखा कि लकड़ी के दरवाजे का कुंडा टूटा था और कमरों के ताले भी फर्श पर टूटे पड़े थे। अंदर आलमारियों के ताले तोड़े गए थे और सामान बिखरा पड़ा था। चोरी हुए सामान में एक पुराना सोने का हार, दो रानी हार, तीन सोने की अंगूठियां, तीन मंगलसूत्र, सोने की झुमकी, चांदी के चूड़े, चार जोड़ पायल सहित अन्य जेवर शामिल हैं। नगदी राशि का उल्लेख नहीं किया गया है।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पीड़ित परिवार ने बताया कि चोरी गए जेवर व सामान मिलने पर वे पहचान कर लेंगे।

Post a Comment