बड़वारा पुलिस ने नाबालिक बालिका को किया दस्तयाब, परिजनों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष तिवारी तथा डीएसपी मुख्यालय उमराव सिंह के मार्गदर्शन में बड़वारा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत एक नाबालिक बालिका को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया।
घटना का विवरण
दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को फरियादी ने थाना बड़वारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी लगभग 16 वर्षीय पुत्री बिना बताए कहीं चली गई है। परिजनों को संदेह था कि बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए धारा 137(2) बीएनएसएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की।
लगातार प्रयासों एवं सघन खोजबीन के बाद पुलिस ने दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर लिया और आवश्यक कार्यवाही उपरांत सुरक्षित रूप से परिजनों को सौंप दिया। बालिका की सकुशल घर वापसी से परिजनों के चेहरों पर राहत और खुशी झलक उठी।
विशेष भूमिका
नाबालिक बालिका की तलाश एवं दस्तयाबी की कार्रवाई में एसआई अजय पटेल, उनि प्रदीप जाचक, सर्जन रघुवंशी, प्रआर वीरेंद्र कुमार, महिला आरक्षक मसर्रत चौहान, बलराम प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।
ऑपरेशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत पुलिस का यह सराहनीय कदम समाज में विश्वास और सुरक्षा की भावना को और मजबूत करता है।

Post a Comment