(कटनी )आरएसएस का भव्य पथ संचलन निकला, हजारों स्वयंसेवक हुए शामिल


 आरएसएस का भव्य पथ संचलन निकला, हजारों स्वयंसेवक हुए शामिल

कटनी से विशेष रिपोर्ट


कटनी। विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा आज भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह पथ संचलन बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी के सामने से प्रारंभ हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में गणवेशधारी स्वयंसेवक अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ शामिल हुए।


पथ संचलन सीक्रेट हार्ट स्कूल, स्टेशन रोड, मिशन चौक, सुभाष चौक, बड़ा पुल होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए प्ले ग्राउंड में एकत्र हुआ। पूरे मार्ग में स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।


इस अवसर पर संघ के अधिकारियों ने राष्ट्र निर्माण में संगठन की भूमिका पर प्रकाश डाला और समाज सेवा, संस्कार एवं एकता का संदेश दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post