तेज रफ्तार कार ने अधिवक्ता की स्कॉर्पियो को मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला
तो वही दूसरी दुर्घटना तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी लोडर में मारी टक्कर, दो घायल
कटनी :
बरही वार्ड क्रमांक 11 निवासी अधिवक्ता जबलपुर से अपने परिवार सहित लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार अधिवक्ता अपनी पत्नी दीक्षा अग्रवाल और पुत्र प्रणव अग्रवाल के साथ स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक MP 21 TA 5545 से जबलपुर से बरही लौट रहे थे। वाहन को ड्राइवर रमेश साहू चला रहा था।
रात्रि करीब 10:30 बजे जब वाहन जालपा मढ़िया के पास केशरवानी ट्रेडर्स के सामने घंटाघर रोड की ओर पहुंचा, तभी सड़क पर जाम की स्थिति होने से स्कॉर्पियो को चांडक चौक की दिशा में मोड़ा गया। इसी दौरान सामने से आ रही कार क्रमांक MP 21 CA 6820 के चालक ने तेज गति और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए स्कॉर्पियो को सामने से टक्कर मार दी।
टक्कर में स्कॉर्पियो के ड्राइवर साइड का हिस्सा और टायर के पास का भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे वाहन चलने योग्य नहीं रहा। गनीमत रही कि वाहन में सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई।
घटना की सूचना अधिवक्ता द्वारा थाना में दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तो वही दूसरी वाहन दुर्घटना घटित हुई.
जहाँ तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी लोडर में मारी टक्कर, दो घायल
पटेहरा के पास हुआ हादसा, ट्रक चालक टक्कर मारकर हुआ फरार
कटनी जिले हथपुरी निवासी राजेन्द्र साहू रविवार की शाम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार राजेन्द्र साहू जो खेती एवं भूषा का कार्य करते हैं, दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को शाम लगभग 5:30 बजे अपने लोडर वाहन क्रमांक MP21L0667 में भूषा लोड कर अपने गांव के राहुल चौधरी और अनिल चौधरी के साथ कटनी की ओर जा रहे थे।
बताया गया कि जब वे पटेहरा पारधियों के डेरे के पास पहुँचे, तब वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर राहुल चौधरी नित्य क्रिया हेतु गया हुआ था। उसी समय राजेन्द्र साहू और अनिल चौधरी वाहन के पास मौजूद थे कि तभी कटनी दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक RJ17-GB3101 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए खड़ी लोडर में जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में राजेन्द्र साहू को पूरे शरीर में गंभीर चोटें आईं, जबकि अनिल चौधरी को सिर और पुठ्ठे में चोटें लगी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही राजेन्द्र के भाई मौके पर पहुँचे और दोनों घायलों को एम.जी.एम. अस्पताल कटनी लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को इलाज के लिए भर्ती कर लिया है।
ट्रक चालक टक्कर मारने के बाद वाहन सहित मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शी राहुल चौधरी ने ट्रक का नंबर देखकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है।

Post a Comment