अपने चहेते को लाभ पहुँचा रहे “झलवारा” सचिव-सरपंच
टेंट की दुकान से रेता, गिट्टी, सीमेंट खरीद — नाली सफाई के नाम पर भी भुगतान!
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस
: जनपद कटनी की झलवारा ग्राम पंचायत में कुछ ऐसे आश्चर्यजनक बिल सामने आए हैं जो पंचायत में भ्रष्टाचार की बू दे रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंचायत सचिव और सरपंच द्वारा रामानंद टेंट हाउस नामक दुकान से न केवल रेता, गिट्टी, सीमेंट और ईंट खरीदी गई बल्कि उसी दुकान से नाली सफाई के नाम पर भी भुगतान कर दिया गया।
दस्तावेजों के अनुसार —
बिल आईडी 16171170 एवं बिल नंबर 069 के तहत रामानंद टेंट हाउस से निर्माण सामग्री खरीदी गई, जिसके लिए ₹1,25,160 का भुगतान किया गया।
यही नहीं, बिल आईडी 16407261 एवं बिल नंबर 067 में नाली सफाई का कार्य दर्शाते हुए ₹26,250 का भुगतान भी उसी दुकान को कर दिया गया।
इसके अलावा बिल आईडी 16304494, बिल नंबर 062 में टेंट, कुर्सी एवं स्पीकर सेट के लिए ₹18,374 का भुगतान दर्शाया गया है।
इनमें से अंतिम बिल तो उचित प्रतीत होता है, किंतु अन्य दो बिलों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं — आखिर एक टेंट हाउस से रेता, गिट्टी, सीमेंट या नाली सफाई का कार्य कैसे कराया जा सकता है?
बताया गया है कि पंचायत के बिलों पर सरपंच और सचिव की सील व हस्ताक्षर अनिवार्य होते हैं, किंतु झलवारा पंचायत के कई बिलों में ना तो सील है, ना हस्ताक्षर। यह स्थिति गड़बड़ी और संभावित फर्जीवाड़े की ओर इशारा करती है।
वर्तमान में झलवारा पंचायत में सचिव सरिता मिश्रा, सरपंच छंगी बाई पटेल और रोजगार सहायक नागेंद्र पटेल पदस्थ हैं।
अब देखना यह होगा कि जांच के बाद इस वित्तीय अनियमितता का सच क्या सामने आता है।


Post a Comment