फुटपाथ व आधी सड़क पर गाड़ियों की मरम्मत और दुकानों का कब्जा आवागमन में परेशानी, हर पल लगता है जाम

 फुटपाथ व आधी सड़क पर गाड़ियों की मरम्मत और दुकानों का कब्जा

आवागमन में परेशानी, हर पल लगता है जाम



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : शहर के चांडक चौक ब्रिज के पास स्थित दोपहिया वाहन पार्ट्स की दुकानों के सामने आधी सड़क पर ही गाड़ियों की मरम्मत का काम खुलेआम किया जा रहा है। इससे पैदल चलने वाले राहगीरों और वाहनों को गुजरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अक्सर इस क्षेत्र में जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे आम जनता को परेशानी उठानी पड़ती है।


स्थानीय नागरिकों का कहना है कि दुकानदारों द्वारा फुटपाथ और सड़क का एक बड़ा हिस्सा अपने कब्जे में लेकर गाड़ियों की मरम्मत का कार्य किया जाता है। इससे सड़क की चौड़ाई आधी रह जाती है और ट्रैफिक जाम आम बात बन गई है।


इसके बावजूद यातायात विभाग और नगर निगम इस मामले में कार्रवाई करने से बच रहे हैं। नगर निगम का अमला केवल चुनिंदा स्थानों पर कार्रवाई कर अपनी औपचारिकता निभा रहा है, जबकि चांडक चौक क्षेत्र में हो रहे इस खुले अतिक्रमण पर आंख मूंदे बैठा है।


"क्वालिटी पार्ट्स" दुकान के सामने तो लगभग हर समय वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। लोग अपने वाहन सड़क पर खड़े कर मरम्मत कराते हैं, जिससे न केवल आवागमन बाधित होता है बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है।


शहरवासियों ने मांग की है कि नगर निगम और यातायात पुलिस जल्द से जल्द इस स्थान पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके और यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post