गाटरघाट विसर्जन कुंड में अव्यवस्था, एक कर्मी के भरोसे हो रहा प्रतिमा विसर्जन


 गाटरघाट विसर्जन कुंड में अव्यवस्था, एक कर्मी के भरोसे हो रहा प्रतिमा विसर्जन


कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: नगर के गाटरघाट स्थित प्रतिमा विसर्जन कुंड पर इस वर्ष अव्यवस्था स्पष्ट रूप से देखने को मिली। नगर निगम द्वारा मशीन के माध्यम से प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जा रहा है, किंतु व्यवस्थापन के लिए केवल एक ही कर्मी की नियुक्ति की गई है।


इस लापरवाही के चलते आधे घंटे से अधिक समय तक कई दुर्गा प्रतिमाएँ कतार में खड़ी रहीं और समितियों के सदस्य परेशान होते दिखाई दिए।सुबह 6 बजे आधा दर्जन से ज़्यदा प्रतिमा विसर्जन के लिए रही है प्रतिमाओं के समय पर विसर्जन न होने से दुर्गा समितियों ने नाराज़गी जताते हुए अपना रोष व्यक्त किया।


स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते पर्याप्त कर्मी एवं व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती तो ऐसी स्थिति उत्पन्न न होती। अब देखना यह है कि नगर निगम इस गंभीर समस्या के समाधान हेतु क्या कदम उठाता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post