नगर निगम कटनी के सीवर लाइन कार्य से नगरवासी परेशान, धंस रही सड़कें – जोखिम में आवा-जाही

 नगर निगम कटनी के सीवर लाइन कार्य से नगरवासी परेशान, धंस रही सड़कें – जोखिम में आवा-जाही



कटनी। नगर निगम द्वारा कराया जा रहा करोड़ों का सीवर लाइन प्रोजेक्ट अब नगरवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। अधूरे और लापरवाही से किए जा रहे कार्य के कारण नागरिकों को धूल, गड्ढों और जानलेवा हादसों का सामना करना पड़ रहा है।


शहर की कई मुख्य सड़कों पर जहां-तहां गहरे गड्ढे बने हुए हैं। आए दिन वाहन धंसने की घटनाएँ सामने आ रही हैं, वहीं आमजन को जान जोखिम में डालकर उक्त मार्गों से आवाजाही करनी पड़ रही है। यह परियोजना महीनों से अधर में लटकी हुई है, परंतु जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार कंपनी की उदासीनता के चलते कार्य में कोई तेजी नहीं आ पा रही है।


नगरवासी बताते हैं कि प्रोजेक्ट की धीमी गति और लापरवाही से पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया है। राहगीरों, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर निगम प्रशासन की चुप्पी और ठेकेदार कंपनी की मनमानी से जनता का आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है।


स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नगर निगम तुरंत प्रभाव से कार्य की गुणवत्ता सुधार कर इसे समय पर पूरा कराए, अन्यथा नागरिकों को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post