ग्राम पंचायत बिचुआ में चर्चा का विषय — जहाँ महिला सरपंच, वहीं सरपंच पति चौकीदार!
कटनी/सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार
कटनी जिले की जनपद पंचायत बहोरीबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत बिचुआ में इन दिनों एक अनोखी स्थिति चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां की सरपंच सरोज दहिया हैं, जबकि उनके पति प्रमोद दहिया इसी पंचायत में चौकीदार के पद पर पदस्थ हैं और हर माह शासन से वेतन प्राप्त कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरपंच पद पर रहते हुए अपने ही पति को पंचायत से वेतन दिलवाना पद का दुरुपयोग माना जा सकता है। ग्राम पंचायत बिचुआ में वर्तमान में रोजगार सहायक अजीत जायसवाल कार्यरत हैं, जिनके पास पंचायत का वित्तीय प्रभार भी है।
ग्रामीणों का कहना है कि जिला पंचायत अधिकारियों के बार-बार बदलने के बावजूद पंचायत में अनियमितताओं की तस्वीर नहीं बदल पाई है। इस तरह की व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह शासन की मंशा और पारदर्शिता के विपरीत नहीं है?
स्थानीय प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि इस मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी, ताकि पंचायतों में पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे।




Post a Comment