तेज रफ्तार बाइक ने छीनी युवक की जान – बरही क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा

 

तेज रफ्तार बाइक ने छीनी युवक की जान – बरही क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा


कटनी। दिवाली की रात खुशियों को मात देने वाला एक दर्दनाक हादसा बरही थाना क्षेत्र में सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 21 अक्टूबर 2025 की शाम लगभग 7:30 बजे अजय वर्मन नामक युवक अपनी मोटरसाइकिल से घनश्याम बाबा दर्शन कर वापस लौट रहा था।

जैसे ही वह बिचपुरा गांव में सुख्खीलाल बर्मन के घर के सामने पहुंचा, तभी बरही की ओर से तेज व लापरवाहीपूर्वक आ रही एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अजय वर्मन गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल सरकारी अस्पताल बरही ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मृतक का शव पोस्टमार्टम हेतु शासकीय अस्पताल बरही में रखा गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध धारा 281, 106(1) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

पुलिस अब आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है।






न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस 

आशीष चौधरी 

कटनी -मप्र 

Post a Comment

Previous Post Next Post