बाइक चोरी की गुत्थी सुलझी — बिलहरी पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस – बिलहरी थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई वाहन बरामद की है।
थाना बिलहरी में अपराध क्रमांक 783/25 धारा 305 बी के तहत दर्ज मोटरसाइकिल चोरी की घटना के संबंध में पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर लगातार तलाश एवं पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 26/10/2025 को मुखबिर से प्राप्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने संदेही सौरभ बर्मन पिता स्व. भोला बर्मन (उम्र 20 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 28, बजरंग नगर, कटनी को अभिरक्षा में लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की घटना स्वीकार करते हुए बताया कि उसने उक्त दिनांक को मोटरसाइकिल क्रमांक MP21ML8262 (स्टार सिटी) को बडखेरा हार क्षेत्र से चुराया था और उसे आया कुंड के पास छुपाकर रखा था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर जब्त कर ली।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी की है।
गिरफ्तार आरोपी:
* सौरभ बर्मन पिता स्व. भोला बर्मन, उम्र 20 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 28, बजरंग नगर, कटनी
बरामदगी:
* चोरी की गई मोटरसाइकिल स्टार सिटी (क्रमांक MP21ML8262)
थाना बिलहरी पुलिस की यह कार्रवाई अपराधों पर अंकुश लगाने के सतत प्रयासों का हिस्सा है।

Post a Comment