मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर जिला स्तर पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
संस्कृति विभाग द्वारा भोपाल जिले को छोड़कर शेष सभी जिलों को एक-एक लाख की राशि प्रदाय की जायेगी
।
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस - मध्यप्रदेश की स्थापना दिवस पर 1 नवंबर से 3 नवंबर तक जिला स्तर पर 3 दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके लिये राज्य शासन द्वारा विस्तृत रूपरेखा जारी कर दी गई है। साथ ही सभी विभागों के विभागाध्यक्षों और जिला प्रशासन को कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिये गए हैं।
*जिला-स्तरीय समारोह*
जिला मुख्यालयों पर स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियाँ, जिलावार उत्कृष्ट कार्यों से सम्बद्ध गौरव चरित्रों पर केन्द्रित, जिला उत्पादों का प्रदर्शन एवं उत्कृष्ट कार्यों से सम्बद्ध प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। साथ ही जिला मुख्यालय पर स्थित प्रमुख शासकीय भवनों पर 1 नवम्बर की रात्रि को प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी।
स्थापना दिवस के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियों, व्यावसासियों, समाजसेवियों, धर्मगुरुओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों, जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों एवं शहीद सैनिकों के परिवारों तथा महत्वपूर्ण उपलब्धि अर्जित करने वाले स्व-सहायता समूह एवं स्टार्टअप के पदाधिकारियों को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
जिला-स्तर पर आयोजित होने वाले समारोह में जिला स्तरीय संस्कृति, पर्यटन एवं पुरातत्व समितियों तथा अन्य विभागों की गतिविधियों को जोड़कर राशि की व्यवस्था की जाएगी। इस हेतु संस्कृति विभाग द्वारा भोपाल जिले को छोड़कर शेष सभी जिलों को एक-एक लाख की राशि प्रदाय की जायेगी।

Post a Comment