न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: 💥जिला अस्पताल शव गृह के पास वेस्ट मटेरियल का ढेर, मवेशी खाने को मजबूर💥

न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस 💥जिला अस्पताल शव गृह के पास वेस्ट मटेरियल का ढेर, मवेशी खाने को मजबूर💥



रिपोर्टर : हेमंत सिंह


कटनी। जिला अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। शव गृह स्थल के पास मेडिकल वेस्ट मटेरियल का ढेर जमा होने से न सिर्फ अस्पताल की छवि धूमिल हो रही है, बल्कि गंभीर बीमारियों के संक्रमण का खतरा भी मंडरा रहा है।



अस्पताल परिसर में आए दिन दूर-दराज से मरीज और उनके परिजन पहुंचते हैं। ऐसे में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है, लेकिन वर्तमान स्थिति इसके विपरीत है। पोस्टमार्टम गृह के ठीक पास मेडिकल वेस्ट यूज्ड सामग्री का ढेर पड़ा हुआ है। इस कचरे में भोजन की तलाश में भटकते मवेशी पहुँच जाते हैं और भोजन न मिलने पर मजबूरी में वेस्ट मटेरियल को ही खा रहे हैं। यह न केवल मवेशियों के लिए हानिकारक है बल्कि संक्रमण फैलाने का भी बड़ा कारण बन सकता है।



शहर में जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प लिया गया है। लेकिन अस्पताल परिसर में ही इस तरह की लापरवाही प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन को इस ओर तत्काल ध्यान देना चाहिए और मेडिकल वेस्ट का सुरक्षित निस्तारण सुनिश्चित करना चाहिए ताकि मरीजों, परिजनों और आम जनता को संक्रमण के खतरे से बचाया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post