पुलिस चौकी बिलहरी के स्टाफ ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 5,000 रूपये की देशी शराब जब्त की गई।

 कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : पुलिस चौकी बिलहरी थाना कुठला के स्टाफ ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 5,000 रूपये की देशी शराब जब्त की गई।



जानकारी के अनुसार, दिनांक 28 सितंबर 2025 को प्रधान आरक्षक व पुलिस टीम अपराध पतासाजी हेतु भ्रमण पर थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रीठी रोड बिलहरी स्थित आवास मोहल्ले में एक व्यक्ति सफेद रंग के प्लास्टिक थैले में देशी प्लेन शराब बेचने की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी अतुल राय पिता राम खिलावन राय (उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम देवरी कला थाना रीठी) को गिरफ्तार किया। उसके पास से देशी प्लेन शराब के 25 पांव कीमत करीब 2500 रुपये जब्त किए गए।


इसी तरह, पुलिस टीम को दूसरी मुखबिर सूचना पर चकला रोड नहर के पास बिलहरी क्षेत्र में दबिश दी गई। यहां भी एक युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। घेराबंदी कर पकड़े गए युवक की पहचान बलदेव कुमार राठौर पिता मनी से राठौर (उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम देवगांव थाना रीठी) के रूप में हुई। उसके पास से पीले रंग की प्लास्टिक बोरी में रखी देशी मसाला शराब के 25 पांव कीमत लगभग 2500 रुपये जब्त किए गए।


दोनों ही मामलों में आरोपियों से शराब रखने व बेचने का कोई लाइसेंस प्रस्तुत न करने पर पुलिस ने 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। जप्तशुदा माल को एससीएम के सुपुर्द किया गया है तथा प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post