💥कटनी मे शर्मसार हुई मानवता💥
कटनी के ग्राम मटवारा मे युवक के साथ पेशाब कांड व मारपीट,सरपंच और सरपंच पुत्र, सरपंच भतीजा, अन्य आरोपीयों के खिलाफ थाने मे प्रकरण दर्ज
क्या कहा पुरे मामले मे
एडिशनल ने एस पी जरा सुनिए
कटनी :थाना स्लिमनाबाद अंतर्गत पीड़ित ने अपनी शिकायत मे बताया की शासकीय भूमि पर चल रहे अवैध उत्तखनन कार्य से मना करने पर,रामबिहारी हल्दकार,रामानुज पाण्डेय,पवन पाण्डेय,सतीश पाण्डेय के द्वारा माँ बहन की गंदी गंदी गालिया देकर मार पीट करने व जाति सूचक शब्दों कर प्रयोग कर भविष्य मे मुझे जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट बावत मै राजकुमा र ग्राम मटवारा निवासी 13/10/25 कोशाम को लगभग 6.30से 7 बजे के बीच अपने खेत को देखने रामगढ़ा पहाड़ी गया था जहाँ रामगढ़ा पहाड़ी पर जे सी बी से मुरुम खुदाई का कार्य चल रहा था तब मै अपने खेत से जाकर खुदाई स्थल पर बोल की आप लोग शासकीय भूमि मे खुदाई कार्य क्यों कर रहे है तभी वहा पर मोके पर उपस्थित रामबिहारी हल्दकार के द्वारा बोला गया साले (जाति सूचक शब्द प्रयोग कर )तू होता कौन है मुझसे यह सब पूछने वाला इतने मेरे द्वारा बोला गया आप शासकीय भूमि मे अवैध खुदाई कर रहे तो मेरा अधिकार है यह पूछने का की आप खुदाई क्यों कर रहे हो इतने मे राम बिहारी के द्वारा धमकी व गाली गलोच करते हुए कहा तुझे यही मार कर गड़ा दूंगा तब पीड़ित डर कर आपने खेत आ गया ज़ब मै और मेरी माँ आपने घर वापस आने लगे तब रास्ते मे सरपंच रामानुज पाण्डेय, सरपंच पुत्र पवन पाण्डेय, सरपंच भतीजा सतीश पाण्डेय के द्वारा गंदी गालिया देते हुए मारपीट की गई बीच बचाव मे आई पीड़ित की माँ को भी आरोपियों के द्वारा बाल पकड़ कर घसीटा गया व धमकिया दी गई मारपीट के द्वारा पीड़ित के शरीर मे अत्यधिक चोटे आई है पवन पाण्ड्य के द्वारा पीड़ित के ऊपर मुँह पर पेशाब की गई जिसके उपरांत पीड़ित ने 112 पुलिस को सहायता के लिए फोन किया था आरोपियों द्वारा थाने मे रिपोर्ट नहीं लिखने की धमकिया देते रहे पीड़ित की तबियत खराब होने के चलते माँ ने जिला अस्पताल मे पीड़ित को भर्ती कराया था



Post a Comment