दीपावली से पूर्व रसोईया बहनों और आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन भुगतान की मांग मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ, कटनी ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

 दीपावली से पूर्व रसोईया बहनों और आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन भुगतान की मांग


मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ, कटनी ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन




कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ, जिला कटनी के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके एवं मीडिया प्रभारी अनिल पांडे द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि जिले के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में मिड डे मील योजना अंतर्गत कार्यरत रसोईया बहनों को सितंबर माह का मानदेय अब तक प्राप्त नहीं हुआ है।


वहीं, विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी — जैसे डाटा एंट्री ऑपरेटर, भृत्य, सफाईकर्मी, वार्ड बॉय, चौकीदार, गार्ड आदि — को भी विगत तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त, बढ़े हुए वेतन के एरियर्स का भुगतान भी लंबित है।


कर्मचारियों को उनके प्रोविडेंट फंड (पीएफ) की जानकारी और वेतन स्लिप भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जिससे वे अपने वेतन की सही जानकारी नहीं ले पा रहे हैं। जबकि उद्यमिता विकास केंद्र (सेडमैप), भोपाल द्वारा विभागों को आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन भुगतान हेतु पत्र पहले ही जारी किया जा चुका है, परंतु संबंधित विभागों द्वारा अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।


दीपावली जैसे प्रमुख पर्व के ठीक पहले वेतन न मिलने की स्थिति में इन कर्मचारियों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।


इस संबंध में कर्मचारी संघ ने जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिखकर यह मांग की है कि रसोईया बहनों तथा आउटसोर्स कर्मचारियों का मानदेय एवं वेतन दीपावली पर्व से पूर्व शीघ्र अति शीघ्र भुगतान किया जाए, ताकि वे भी यह त्यौहार सम्मानपूर्वक मना सकें और आर्थिक तंगी के कारण उनका त्योहार फीका न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post