ग्राम पंचायत बरही में रंगमंच पर अवैध कब्जे का आरोप, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

 ग्राम पंचायत बरही में रंगमंच पर अवैध कब्जे का आरोप, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन


कटनी /ढीमर खेड़ा /बरही:ग्राम पंचायत बरही में नव-निर्मित रंगमंच पर हो रहे कथित अवैध कब्जे और दुरुपयोग को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को आयोजित ग्रामसभा के दौरान ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव को ज्ञापन सौंपकर इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।


ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों पुराने कांजीहाउस को तोड़कर पंचायत द्वारा न


या रंगमंच बनाया गया था। इसका उद्देश्य ग्रामवासियों की सामूहिक गतिविधियों, सांस्कृतिक आयोजनों और जनहित के कार्यों के लिए स्थान उपलब्ध कराना था। किंतु हाल ही में कुछ लोगों द्वारा रंगमंच को निजी उपयोग में लिया जा रहा है। आरोप है कि सरपंच पति ने रंगमंच परिसर पर अपना आधिपत्य जमा रखा है और उसे व्यक्तिगत प्रयोजनों के लिए प्रयोग किया जा रहा है।


ज्ञापन में ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि रंगमंच पंचायत की सार्वजनिक संपत्ति है, जिसका उपयोग केवल ग्रामसभा की सहमति से होना चाहिए। बावजूद इसके बीते कई महीनों से वहां निजी सामान रखकर व्यावसायिक कार्य किए जा रहे हैं, जिससे आमजन को असुविधा उठानी पड़ रही है।


ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि पंचायत द्वारा शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को बाध्य होंगे।








संवाददाता :आशीष कुमार के साथ संदीप तिवारी खास रिपोर्ट


ढीमार खेड़ा -बरही 

कटनी -मप्र

Post a Comment

Previous Post Next Post