गांधी जयंती पर खुलेआम शराब बिक्री, पुलिस पर उठे सवाल

 गांधी जयंती पर खुलेआम शराब बिक्री, पुलिस पर उठे सवाल

बरही। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर शासन-प्रशासन ने जिलेभर में शुष्क दिवस घोषित कर सभी मदिरा दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए थे, किंतु कटनी जिले के बरही क्षेत्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई गईं। कस्बे में चोरी-छिपे शराब बिक्री का मामला सामने आया है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।



स्थानीय नागरिकों ने बताया कि दशहरा और गांधी जयंती जैसे बड़े त्योहारों के दिन कस्बे में बेधड़क शराब की बिक्री होना पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत का संकेत देता है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन सख्ती बरतता तो इतनी बड़ी मात्रा में अवैध बिक्री संभव नहीं होती।


बरही कस्बा, जो कटनी जिले की प्रमुख तहसील और व्यापारिक केंद्र माना जाता है, आए दिन चोरी-चकारी की घटनाओं से भी जूझ रहा है। हाल ही में दुर्गा पंडाल में चोरों ने आरती की थाल चुराने की कोशिश की, जिसमें से एक आरोपी को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। ऐसे में यह प्रश्न और गंभीर हो जाता है कि जब चोरियां आम हो चली हैं तो लायसेंसी दुकानों से चोरी-छिपे शराब बिक्री कैसे संभव हो रही है।


नगरवासियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाती हैं बल्कि त्योहारों की पवित्रता को भी ठेस पहुँचाती हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल प्रभाव से जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post