झिंझरी पुलिस ने हीरा ढाबा में आर्मी जवान से मारपीट करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

 झिंझरी पुलिस ने हीरा ढाबा में आर्मी जवान से मारपीट करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार



कटनी। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर सक्रिय झिंझरी पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए हीरा ढाबा में आर्मी जवान व उनके साथी से मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


घटना 21 सितंबर 2025 की रात करीब 12:30 बजे की है, जब गुलबारा बायपास स्थित हीरा ढाबा में फरियादी वीरेंद्र सराफ पिता धनेन्द्र सराफ एवं आर्मी के जवान शरद तिवारी निवासी गनियारी के साथ कुछ आरोपियों ने मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की थी। इस मामले में थाना माधवनगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में झिंझरी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी इस प्रकार हैं –


1. विवेक तिवारी पिता ओमप्रकाश तिवारी उम्र 27 वर्ष निवासी आधारकाप, कटनी



2. प्रियांशु रजक पिता राजेंद्र रजक उम्र 25 वर्ष निवासी चाण्डक चौक, कटनी



3. शुभम उर्फ सुम्मी दुबे पिता राकेश दुबे उम्र 22 वर्ष निवासी आधारकाप, कटनी



4. हर्ष तोमर पिता बालकृष्ण तोमर उम्र 24 वर्ष निवासी आधारकाप, कटनी



5. राहुल रजक पिता दीनदयाल रजक उम्र 28 वर्ष निवासी आधारकाप, कटनी



6. नितीन निषाद पिता कन्हैयालाल निषाद उम्र 19 वर्ष निवासी आधारकाप, कटनी




सभी आरोपियों को 4 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी के समक्ष पेश किया गया।


वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन

यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसीया एवं थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।


पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका राजपूत के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक शशिभूषण सिंह, प्रधान आरक्षक पंकज त्रिपाठी, आरक्षक अजय सिंह एवं आरक्षक चंद्रकमल पांडेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post