राज्यपाल महोदय के प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

 राज्यपाल महोदय के प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण 



माननीय राज्यपाल महोदय के प्रस्तावित जिले के भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्राम हरदुआ एवं स्लीमनाबाद स्थित संभावित कार्यक्रम स्थलों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान मंच स्थल, आमजन के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग स्थल, मार्ग व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न प्वाइंट्स का बारीकी से अवलोकन किया गया। अधिकारियों ने कार्यक्रम के सफल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।


इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कटनी तपस्या सिंह परिहार, तहसीलदार स्लीमनाबाद सरिता रावत सहित पुलिस एवं प्रशासनिक विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post