हाइड्रा क्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, चालक पकड़ा गया

 हाइड्रा क्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, चालक पकड़ा गया



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत मस्तराम अखाड़ा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय गुलवीर सिंह पिता निहाल सिंह अपने घर से मस्तराम अखाड़ा स्थित चाय की दुकान पर चाय पीने जा रहे थे। इसी दौरान गुजर रही हाइड्रा क्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर चोट लगने से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।


घटना के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। मौके पर हंगामे की स्थिति बन गई, हालांकि पुलिस ने समझाइश देकर माहौल को शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार क्रेन चालक दुर्घटना के बाद भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर वाहन जब्त कर लिया है। घटना की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post