बरही थाना के एसआई पर छेड़छाड़ और मारपीट के गंभीर आरोप
पीड़ित परिवार ने लगाया रिश्वत मांगने और वीडियो कॉल से परेशान करने का आरोप — एएसपी बोले, निष्पक्ष जांच होगी
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस — बरही नगर थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक (एसआई) दिनेश गौतम पर गंभीर आरोप लगे हैं। जिले के एक ग्रामीण आनंद राम यादव ने अपनी बेटी से छेड़छाड़, वीडियो कॉलिंग के ज़रिए परेशान करने, बहू के साथ मारपीट और ₹50,000 की रिश्वत मांगने की शिकायत कटनी एसपी कार्यालय में दर्ज कराई है।
पीड़ित ने बताया कि उसके छोटे बेटे निलेश यादव पर चोरी का आरोप लगने के बाद 21 अक्टूबर को एसआई दिनेश गौतम पुलिस दल के साथ घर पहुंचे थे।
आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने जबरन घर में घुसकर निलेश को अर्धनग्न अवस्था में पकड़ लिया और वाहन में बैठाने लगे। जब बहू सुशीला यादव ने कपड़े पहनाने की बात कही तो एसआई ने उसके साथ मारपीट की और निलेश को जबरन गाड़ी में बैठा लिया।
वाहन आगे बढ़ने पर सुशीला यादव की साड़ी गाड़ी में फँस गई, जिससे वह काफी दूर तक घसीटती चली गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला का कई दिनों तक विजयराघवगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चला।
आनंद राम यादव ने यह भी आरोप लगाया कि एसआई उसकी छोटी बेटी को वीडियो कॉल के ज़रिए परेशान करता है और ₹50,000 की रिश्वत मांग कर केस खत्म करने की बात कह रहा है

Post a Comment